संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पश्चिमी विछोभ के चलते धूप खिलने के बाद बुधवार की सुबह मौसम ने फिर पलटी मार दी है। बुधवार की सुबह बदली व हल्की बूंदाबांदी से गलन बढ़ जा रही है। हवाएं सर्द होकर ठंडी बढ़ा रही हैं। सुबह के समय लोग सूरज निकलने का इंतजार करते रहे पर बादलों के कारण दर्शन नहीं हुए। पश्चिमी विछोभ के चलते प्रदेश के पश्चिमी जिलों में हुई बारिश व पहाड़ों पर पड़ी बर्फ व बारिश का असर जिले में भी दिखने लगा है। मंगलवार को जहां दिन में धूप के साथ गर्मी का अहसास हो रहा था वहीं शाम होते ही सर्द हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई थी। देर रात से बदली का असर छाने लगा। बुधवार को सुबह लोग उठे तो मौसम बदला मिला। सात बजे से निकलने वाली धूप गायब थी। हल्की बूंदाबांदी के साथ हवाएं सर्द होकर ठंड बढ़ा रही थीं। हवाओं के ...