नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मौसम विभाग की मानें तो 5 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 5 और 7 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है। वहीं 4 दिसंबर को देर रात जबकि 5 दिसंबर को सुबह के समय ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। इस कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर तो दिल्ली एनसीआर के इलाकों खास नहीं पड़ेगा लेकिन ठंड में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर को लेकर अपने पूर्वानुमान में बदलाव किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 5 दिसंबर को मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 5 दिसंबर को दिल्ली-NCR के इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है। क...