संतकबीरनगर, फरवरी 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले आने वाली दिनों के दौरान आसमान में घने बादल छाएंगे। तापमान में गिरावट आएगी और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। दो दिन से जिस प्रकार का मौसम दिखा उससे लग रहा है कि जल्द ही गर्मी आ जाएगाी। सुबह से ही चटख धूप निकली। दिन में लोग बगैर स्वेटर के निकले। लोगों को लग रहा था कि जल्द ही गर्मी आ जाएगी। लेकिन जल्द ही लोगों का यह भ्रम दूर होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हुआ है। आगामी दो फरवरी की रात से ही पूर्वांचल का मौसम खराब होने वाला है। इसी के चलते आगामी दो से तीन दिनों के बाद आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की आशंका है। मौसम वैज...