जयपुर, नवम्बर 25 -- राजस्थान में शीतलहर का असर लगातार गहराता जा रहा है। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं और बदलते मौसमी पैटर्न के कारण सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विशेष रूप से शेखावाटी बेल्ट सहित दक्षिणी और पूर्वी जिलों में धुंध ने सुबह से ही अपना असर कायम रखा, जिससे धूप कमजोर पड़ गई और दिन के समय ठंडक और बढ़ गई। कई शहरों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, यह मौसम अगले दो दिन तक इसी तरह बना रह सकता है। 27 नवंबर को हल्के प्रभाव वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसके कारण उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट की आशंक...