बक्सर, अगस्त 9 -- छूटे पसीने अप मेन लाइन जाम रहने से पटना-कोटा व सिकंदराबाद खड़ी थी डाउन में एक घंटे तक खड़ी रही ईएमयू, यात्रियों से भरा था स्टेशन फोटो संख्या- 15, कैप्सन- शनिवार को गुमटी जाम रहने से एक घंटे तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही अप श्रमजीवी एक्सप्रेस। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्टेशन के समीप का पश्चिमी रेलवे गुमटी जाम रहने के कारण शनिवार को अप और डाउन में कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही। डुमरांव में अप श्रमजीवी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। रक्षाबंधन के कारण डुमरांव सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ थी। हर कोई समय से अपने गंतव्य को पहुंचने को बेचैन था। डुमरांव का पश्चिमी रेलवे गुमटी एनएच 120 को सीधे फोरलेन से जोड़ती है। यूपी से लेकर झारखंड के बीच वाहनों का आवागमन होता रहता है। अन्य दिनों में गुमटी पर वाहनो...