कानपुर, जनवरी 22 -- कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद पहाड़ों और कुछ राज्यों में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी के 12 जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के बीच आएंगे। इससे फिर बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभों के कारण जनवरी के आखिरी सप्ताह तक उथल-पुथल बनी रहेगी। मौसम में किस तरह का बदलाव आएगा उसका पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है। इसी कारण 25 जनवरी से आगे किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बुधवार रात आए पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ों समेत करीब के छह राज्यों पर पड़ने लगा है। गुरुवार को कानपुर के न्यूनतम तापमान में कमी आई। इससे पहले लगातार तीन दिन रात...