नई दिल्ली, जनवरी 29 -- पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 17 जिलों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी की तैयारी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ मिलकर रूट चार्ट तैयार किया जा रहा। रोडवेज बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद बसें संचालित होंगी। इससे लोगों को एयरपोर्ट आने-जाने में आसानी होगी। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल में उड़ानें प्रस्तावित हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़ा यह एयरपोर्ट परिवहन केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। इससे यहां के लोगों को देश के अन्य हिस्सों और विदेशों तक पहुंचना आसान होगा। दावा है कि एयरपोर्ट के 150 किलोमीटर के दायरे से यात्री विमान सेवा का लाभ पाने के लिए...