मेरठ, सितम्बर 19 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर को मेरठ समेत 22 जिलों के वकील हड़ताल पर रहेंगे। न्यायिक कार्यों से विरत रहकर हर जिले में धरना-प्रदर्शन होगा। मेरठ में बेगमपुल चौराहे पर दो घंटे वकीलों का धरना रहेगा। संघर्ष समिति ने सभी जनप्रतिनिधियों और संगठनों से भी इस धरने में शामिल होकर समर्थन की अपील की है। हड़ताल का आह्वान हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति ने किया है। इसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए वकील एकजुट हो गए हैं। शुक्रवार को मेरठ कचहरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग वर्षों पुरानी है। अब हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य हो...