बदायूं, अप्रैल 22 -- राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। नगर महामंत्री हर्षित महेश्वरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार और इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम प्रेमपाल सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की नृशंस हत्या करने वाले इस्लामिक आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू हो। पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से खदेड़ा जाए। भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे अवैध म...