पटना, फरवरी 28 -- पश्चिमी पटेल नगर रोड संख्या-16 के लोग सालो भर जलजमाव का दंश झेलते हैं। आने वाले मानसून को लेकर डरे हुए हैं, क्योंकि सामान्य दिनों में सड़क पर पानी जमा रहता है, बारिश होने पर क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों की पीड़ा है कि भारी बारिश हो जाए तो घुटना भर पानी सड़क पर लग जाता है। दैनिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। इस मोहल्ले के बच्चों का खेलना कूदना बंद हो गया है। करीब 35 साल पहले बने अस्थायी छोटे पाइप का नाला अब बढ़ी हुई आबादी के सामने जवाब दे चुका है। पश्चिमी पटेल नगर, बैंक कॉलोनी, इंद्रपुरी रोड संख्या-5बी और शिव मंदिर रोड में जलजमाव की समस्या बरकरार है। करीब 300 घर तो जलजमाव से सीधे प्रभावित हैं, जबकि 6000 की आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सड़कों और गलियों में हुए जलजमाव से परेशान रह...