नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाके में रहने वाले लोगों को दो दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बताया है कि 25 और 26 अप्रैल को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों से पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उनसे जरूरत अनुसार पानी स्टोर करके रखने की अपील की गई है।पाइपलाइन की मरम्मत जल बोर्ड ने बताया की पानी की सप्लाई में आए व्यवधान की वजह सादिक नगर के पास एक प्रमुख पाइपलाइन पर चल रहा मरम्मत कार्य है। डीजेबी द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, चिराग दिल्ली, खिड़की एक्सटेंशन, पंचशील विहार, साकेत और आस-पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। इन इलाकों में 25 और 26 अपऐल को पानी की आपूर्ति नहीं होगी।टोल फ्री नंबर पर फोन करक...