एक प्रतिनिधि, मई 13 -- पश्चिमी चंपारण के रामनगर के ढोंगही नदी में अवैध खनन की सूचना पर मठिया पहुंची गोवर्धना वन क्षेत्र की टीम पर खनन माफिया और उनके सहयोगियों ने हमला कर दिया। जिसमें वनपाल बृजलाल बैठा समेत अन्य वन कर्मी जख्मी हो गए। हमलावर वन कर्मियों द्वारा अवैध खनन में रोके गए ट्रैक्टर ट्रॉली और बैलगाड़ी भी अपने साथ ले गए। वन कर्मी वहां से किसी तरह निकलकर रामनगर पीएचसी पहुंचे। जहां जाकर इन लोगों ने अपना इलाज कराया। हमलावरों ने वन विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए वनपाल समेत अन्य कमियों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। इस सबंध में गोवर्धना के वनपाल बृजलाल बैठा ने रामनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें मठिया निवासी समेत 16 लोगों को नामजद कराया गया है। वहीं 50 अन्य अज्ञात को भी आरोपित किया गया हैं। यह भी...