बेगुसराय, जुलाई 16 -- बरौनी,निज संवाददाता। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बरौनी तेघड़ा रेलखंड के गुमटी संख्या 7बी व बरौनी तिलरथ रेलखंड के राजवाड़ा स्पेशल गुमटी 61 पर सड़क उपरिपुल का निर्माण को लेकर निविदा की स्वीकृति दे दी गई है। गत 3 जून को लंबे समय से प्रतीक्षित इस रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही प्रदान कर दी गई थी। यह खबर सुनते ही बरौनी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से इस महत्वपूर्ण परियोजना की मांग की जा रही थी। जानकारी के मुताविक बरौनी तेघड़ा रेल खंड के पश्चिमी गुमटी 7 बी के लिए कुल 14636.92 लाख (एक सौ छियालीस करोड़ छत्तीस लाख बानबे हजार) की अनुमानित लागत से बनने वाले इस आरओबी के लिए राज्यांश के रूप में 3452.46 लाख यानि चौंतीस करोड़ बा...