छपरा, जून 7 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। उत्तर बिहार के सारण गोपालगंज और सीवान जिला में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के पुनरुद्धार एवं नहर की लाइनिंग की योजना (ई.आर.एम योजना) वर्ष 2014 में स्वीकृत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य एक लाख 58 हजार हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता का सृजन तथा एक लाख 47 हजार हेक्टेयर की पूर्ववर्ती क्षमता का पुनरुद्धार करना है। इस योजना के अंतर्गत 2061 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपये की लागत से नहरों की सफाई, पुरानी संरचनाओं का पुनर्निर्माण तथा नई संरचनाओं के निर्माण और लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। योजना को नौ समूहों में विभाजित कर चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में आठ समूहों में कार्य प्रगति पर है और इनमें से कई कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। अब तक 99 हजार 300...