मधुबनी, सितम्बर 10 -- लौकही। पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 80 किलो वजन का गंगा डॉल्फिन मछली मिली। सूचना के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे निकाला। इसका वैज्ञानिक नाम प्लैटनस्टिा गैंगेटिका है। नहर से निकालने के बाद विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने इसे सुपौल जिला के मझारी स्थित कोसी महासेतु के निकट कोसी नदी में छोड़ दिया। बतादें कि सोमवार को सबसे पहले लोगों की नजर पानी में तैर रही इस मछली पर नारी के निकट गई। देखते हीं देखते मुख्य नहर के किनारे इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पानी में निकलते व डूबते इसकी एक झलक पाने को बेताब थे। इस अनजान व अजनबीजीव को देख नहर किनारे बसे लोग कौतूहल से भर गए। मालूम हो कि पश्चिमी कोसी मुख्य नहर कोसी से निकाली गई है। यह नेपाली क्षेत्र की 35 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद नारी के निकट भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करती है।...