मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। पश्चिमी कोसी नहर विस्तार परियोजना के विस्तारीकरण और पुनरुद्धार कार्य की मंजूरी मिलने से जदयू नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। जिलास्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक तरफ जहां जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी अपनी टीम के साथ सर्किट हाउस में बुधवार को प्रेस वार्ता कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गिनाया। नेताओं ने कहा कि बिहार के प्रमुख जल संसाधन परियोजनाओं में शामिल पश्चिम कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण, आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 8678.29 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। नेताओं ने जदयू परिवार की ओर से सीएम नीतीश कुमार, पीएम नरेन्द्र मोदी, राज्यसभा सांसद, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा का आभार प्रकट किया।...