दरभंगा, मई 5 -- गौडाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटानस्थल पर हो रही तटबंध की मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम रविवार को यहां पहुंची और तटबंध के मरम्मती कार्यों में उपयोग किऐ जा रहे मेटेरियल की गुणवत्ता की जांच की। जलसंसाधन विभाग के स्टेट क्वालिटी मोनीटर के नेतृत्व में पहुंची टीम के सदस्यों ने पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटानस्थल पर डाले जा रहे मिट्टी की गुणवत्ता की जांच की जिसे विभागीय मानक के अनुकूल पाया गया।स्टेट क्वालिटी मोनीटर के अधीक्षण अभियंता के आफरीन व गुण नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता कृपाल चौधरी ने पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटानस्थल पर गाड़े जा रहे स्टील सीट पाईलिंग कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।टीम ने पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटानस्थल की मरम्मती कार्यों से जुड़े कार्य ऐजेंसी को यथाशीघ्र मि...