दरभंगा, जून 4 -- दरभंगा। भारतमाला परियोजना के तहत मधुबनी के उच्चैठ भगवती स्थान से सहरसा के उग्रतारा स्थान तक की सड़क को भेजा से एसएच 17 बिरौल-सहरसा को जोड़ने वाली सड़क में किरतपुर प्रखंड के नीमा से गंडौल तक पश्चिमी कोसी तटबंध पर बनी सड़क का चौड़ीकरण, ऊंचीकरण तथा सुदृढ़ीकरण होगा। यह काम 301 करोड़ की लागत से 25 किमी में होगा। इससे दरभंगा, मधुबनी व सहरसा के बीच आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। साथ ही कोसी की बाढ़ से भी छुटकारा मिलेगा। ये बातें मंगलवार को स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अक्टूबर में आई प्रलयंकारी बाढ़ से किरतपुर के भुवौल में बांध टूट गया था। उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार से दरभंगा में सम्पन्न प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिमी कोसी तटबंध के ...