सुपौल, नवम्बर 4 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि । जल संसाधन विकास विभाग के पश्चिमी तटबंध सह निर्मली कुनौली पथ के दोनों किनारे लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को जबरन अतिक्रमण करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। तटबंध दोनों भागों में अतिक्रमण करने से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। कुनौली निर्मली पथ सह पश्चिमी कोशी तटबंध के दोनों भागों इन दिनों आस पास के लोगों के द्वारा बांध के सेवा पथ और बगल में नार का टाल, गोइठा गोबर,तार के जाली से घेर कर कब्जा कर लिया गया हैं। इतना ही नहीं लोगों के द्वारा सेवा पथ और फ्लैंक को भी अतिक्रमण कर लिया गया हैं। अतिक्रमित कर लिए जाने से बस,ट्रक, पिकअप सहित अन्य वाहनों को साइड लेने और देने में भी काफी समस्या उतपन्न हो रही हैं। इस अतिक्रमण के वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना भी काफी बढ़ गया हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए जल संसा...