जहानाबाद, जुलाई 15 -- काको, निज संवाददाता। पश्चिमी काको नगर पंचायत स्थित पैक्स गोदाम परिसर में मंगलवार को पैक्स की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों सहित ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहीं। सभा के दौरान धीरेंद्र कुमार ने पैक्स के कार्यों, उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना पैक्स का कर्तव्य है। इस क्रम में वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, ताकि सभी सदस्य समय पर अपने दस्तावेज अद्यतन करवा सकें। इसके साथ ही पेंशन बढ़ोत्तरी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पहले 400 रुपये मिलने वाली पेंशन को अब बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जिससे लाभुकों ...