शाहजहांपुर, मार्च 6 -- जलालाबाद। जलालाबाद में गुरुवार को पश्चिमी उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष पीके पाण्डेय के नेतत्व में तहसील मुख्यालय पर एसडीएम दुर्गेश यादव को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। दिये गये ज्ञापन में कोलाघाट पुल से एम्बुलेंस के लिये आवागमन शुरू कराये जाने, कृषि उत्पादन मण्डी समिति आने वाले वाहनों को पिछले गेट से निकाले जाने, नगर में घूम रहे छुट्टा गौवंश को गौशाला भिजवाये जाने, आलावा धार्मिक स्थलो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की मांग की गई। इस मौके पर सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, मुन्नूलाल मिश्रा, सचिन सक्सेना, गौरव भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...