सहारनपुर, जुलाई 27 -- बेहट शनिवार को कस्बे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित हुई। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि संगठन व्यापारियों के हितों की लड़ाई के लिए अग्रसर है। योगी राज में प्रदेश का व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। बैठक के दौरान उन्होंने बेहट इकाई को भंग करते हुए नई इकाई का गठन करते हुए शंकर गुप्ता को अध्यक्ष, आशीष सैनी को महामंत्री पद जिम्मेदारी सौंपी है। कस्बे की आरडी मार्केट में आयोजित व्यापारियों की बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग, जिला अध्यक्ष जयवीर राणा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन 26 वर्षों से देश के सभी राज्यों में व्यापारियों के हितों की लड़ाई के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि व्यापारी संग...