चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी अंडर पास में पानी भर जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग काफी सावधानी बरतकर अंडरपास से पार हो रहे है। हालांकि पश्चिमी अंडर पास में अभी भी निर्माण का कार्य जारी है। वर्तमान अंडरपास के बॉक्स में पानी लबालब भर गया है जिससे ऑटो टोटो, मोटरसाइकिल इत्यादि के आवागमन में दिक्कत हो रहा है। बताते चले कि अंडरपास निर्माण होने के बाद अप्रोच सड़क नहीं बनने से कई माह तक अंडरपास के दोनों छोर में ऊबड़ खाबड़ सड़क पर चल कर लोग एवं ऑटो टोटो मोटरसाइकिल इत्यादि पार होते थे। पिछले एक माह पहले अंडरपास के उत्तरी और दक्षिणी छोर में एप्रोच सड़क का पक्कीकरण किए जाने एवं अंडरपास के बॉक्स का समतलीकरण किए जाने के बाद पश्चिमी अंडर पास में लोगों का चलना शुरू हो गया था। प...