विकासनगर, नवम्बर 18 -- सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई पश्चिमवाला रोड पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार देर शाम को सड़क पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। स्थानीय निवासी पदम सिंह बिष्ट, नारायण सिंह नेगी, दलवीर कुमार ने बताया कि निर्माणदायी संस्था सीवर लाइन बिछाने के काम में देरी कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो सर्दियों में डामरीकरण करना मुश्किल हो जाएगा, जिससे जनता को आवागमन में दिक्कत होगी। उधर, निर्माणदायी संस्था के प्रबंधक रोहित तोमर ने कहा कि जल्द ही सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...