शामली, नवम्बर 2 -- पश्चिमांचल विकास परिषद ने नेशनल हाईवे-709 बी सहारनपुर-शामली-बागपत मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर प्रशासन और एनएचआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परिषद के अध्यक्ष नितिन स्वामी पश्चिमांचली ने सड़क के गड्ढों और दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए 7 दिन के भीतर मरम्मत शुरू करने की चेतावनी दी है। रविवार को पश्चिमांचल विकास परिषद के अध्यक्ष नितिन स्वामी पश्चिमांचली ने शनिवार को संगठन के सदस्यों के साथ नेशनल हाईवे-709 बी का निरीक्षण किया। इस राजमार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआई को कटघरे में खड़ा किया। यह राजमार्ग पश्चिमांचल को दिल्ली से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है, लेकिन गड्ढों और खराब रखरखाव के कारण यह यातायात के लिए खतरा बन चुका है। विशेष रूप से शामली के एलम क्षेत्र में सड़क की...