मेरठ, जुलाई 17 -- पश्चिमांचल के सभी 14 जनपदों में आज से 19 जुलाई तक बिल रिवीजन मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने कहा कि मेगा कैंपों में प्रतिभाग कर विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। कैंपों के स्थलीय निरीक्षण एवं संबंधितों को मार्गदर्शन, दिशा-निर्देश देने के लिए 29 अधिकारी नामित किए है। बिल रिवीजन के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधिशासी अभियन्ता (वितरण), उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता (मीटर) उपस्थित रहेंगे। ताकि उपभोक्ताओ का बिल मौके पर ही संशोधन किया जा सके। शिविर में प्रत्येक शिकायत पंजीकृत की जायेगी। शिकायत की रसीद भी उपभोक्ताओं को मौके पर उपलब्ध करायी जायेगी। एमडी ने बिजली अफसरों को निर्देश दिए है कि कैंपों के आयोजन का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से कराए। समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, एफएम रेडियों, जन...