मेरठ, मई 25 -- मेरठ। बुधवार शाम को मेरठ समेत पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों में आए आंधी-तूफान ने पीवीवीएनएल को करोड़ों का नुकसान किया। मेरठ, नोएडा, बुलंदशहर और गजरौला जोन में सर्वाधिक नुकसान हुआ। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन की ओर से कराए गए आकलन में नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक तूफान से करीब 5325 बिजली खंभे और करीब 650 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। आंकलन रिपोर्ट के मुताबिक आंधी और भारी बारिश के कारण करीब 4650 पीसीसी (सीमेंटेड) पोल और 675 एसटीपी (स्टील पोल) खंभे क्षतिग्रस्त हुए। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि सबसे ज्यादा पोल गौतमबुद्धनगर में टूटे। वहां करीब 1020 खंभे क्षतिग्रस्त हुए। बुलंदशहर जोन में 1750, मेरठ जोन में 1385 एवं गजरौला जोन में 700 खंभे क्षतिग्रस्त हुए। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र में करीब 650 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्...