मेरठ, दिसम्बर 31 -- बिजली बिल राहत योजना 2025-26 में अधिकतम छूट प्राप्त करने का आज अन्तिम अवसर है। आज योजना का पहला चरण समाप्त हो जाएगा। सरचार्ज पर 100 फीसदी छूट और बिल पर 25 फीसदी तक की राहत मिलेगी। योजना के तहत 25 फीसदी तक बिल राशि मे सीधे राहत, शेष राशि किश्तों में जमा करने की सुविधा है।एक जनवरी 2026 से योजना का द्वितीय चरण प्रारम्भ होगा, जिसमे मूल बकाया राशि पर 25 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी। एमडी रवीश गुप्ता ने नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह आज ही पंजीकरण कराकर बिल जमा कर योजना का लाभ उठाए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू (02 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (01 किलोवाट तक) श्रेणी व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों...