कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में केस्को ने पश्चिमांचल को 29 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मुकाबले में केस्को कानपुर ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाए। टीम की ओर से जय मल्होत्रा ने 41 रन, विष्णु ने 37 रन व मयूर ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में पश्चिमांचल की ओर से वरुण शर्मा ने पांच, मंजीत ने दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में पश्चिमांचल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से वरुण शर्मा ने 33 रन, अभिषेक त्यागी ने 21 रन, इमरान नकवी ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी में केस्को कानपुर की ओर से विष्णु ने तीन, प्रदीप तिवारी ने दो, रामप्रकाश गुप्ता, अंकुर, मयूर व अनुज गुप्ता ने एक-एक...