लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के सभी डिस्कॉम की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट को बुधवार को पावर कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम को छोड़कर सभी वितरण निगमों ने बड़ा घाटा दिखाया है। वितरण निगमों के निदेशक (वाणिज्य) ने बताया कि सभी बैंलेंस शीट डिस्कॉम के कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा संबंधित फील्ड डिवीजनों से राजस्व मूल्यांकन, राज्स्व प्राप्ति, वितरण हानियां और खर्चों के आधार पर संकलित करके बनाई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...