आगरा, अप्रैल 26 -- शनिवार को पश्चिमपुरी चौराहे पर महर्षि अरविंद नगर शाखा, तेजस्विनी महिला समिति तथा राधाकृष्ण फाऊंडेशन के तत्वावधान में पहलगाम में हुई निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। मार्च में मौजूद लोगों ने आक्रोश के साथ नारे लगाते हुए मोदी सरकार से निर्दोष हिंदुओं के नरसंहार का बदला लेने की अपील की गई। इस दौरान रामदास त्यागी, अक्षय कांत शर्मा, पार्षद पूजा गोस्वामी, रंजना शर्मा, रूबी आनंद, नीतू कुशवाह, नीलम शर्मा, मोनिका अग्रवाल, लालता प्रसाद, बाबा परमानंद, अरुण यादव, अनिल मुद्गल, अविकाश रावत, सूर्यकांत शर्मा, शैलेंद्र चौहान, राहुल त्यागी, अगम गौतम, नरेश शर्मा, कुलकेंद्र शर्मा, पूजा, साधना सिंह, अर्तिका, सतीश कुशवाहा ,सुनील भार्गव, एचके त्याग...