आगरा, दिसम्बर 1 -- शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को लोहामंडी वार्ड के पश्चिमपुरी इलाके में हो रहे एक निर्माण को सील कर दिया। एडीए के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमपुरी चौराहे के पास राकेश गौतम बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कर रहे थे। इसके संबंध में प्राधिकरण ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था, लेकिन काम बंद नहीं होने पर टीम ने सोमवार को निर्माण को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...