किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज। संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिमपाली चौक के पास किशनगंज -ठाकुरगंज मार्ग पर इन दिनों जलजमाव की स्थिति रहती है। बारिश से सड़क पर पानी जमा हो जाता है। जलजमाव के कारण लोग काफी परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी यहां से पैदल गुजरने वाले लोगों को होती है। साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति ये है की यहां सड़क पर ही नाले का गंदा पानी जमा हो जा रहा है। यहां आसपास कई दुकान है। दुकान चलाने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...