बरेली, अप्रैल 24 -- भीषण गर्मी होने लगी हैं। आसमान से आग बरसती है। ऐसे में जीव-जंतुओं के सामने जीवन का संकट मंडराने लगा है। इसलिए वन विभाग ने सूखते पोखरों तालाबों में पानी भरने की कवायद तेज कर दी है। जो नये वन क्षेत्र तैयार किये जा रहे हैं। उनमें भी पानी भरने का काम पंपिंग सेट से कराया जाने लगा है। जिससे पेड़ पौधे सूखें न। जमीन में नमी बनी रहे। लोगों से भी घरों और पार्कों में पक्षियों के लिए दाना पानी के प्याले रखने को कहा है। मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी होने की आशंका जताई। मई-जून में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचेगा। ऐसे में सबसे अधिक खतरा पशु-पक्षियों एवं जगली जीवों के लिए बढ़ जाता है। अधिक धूप के कारण तालाब, पोखर, जलाशय सूखने लगे हैं। जिससे जंगली जीव आबादियों की ओर भागने लगे है। इसलिए मुख्य वन संरक्षक ने रीजन के सभी वन कर्मियों को ...