बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- पशु स्वास्थ्य के लिए टीम भावना जरूरी : निदेशक राजगीर जू सफारी में पशु चिकित्सा दिवस पर सेमिनार वन्यजीवों के बेहतर प्रबंधन पर हुआ मंथन विभिन्न जिलों के पशु चिकित्सकों ने लिया भाग फोटो: जू सफारी कॉन्फ्रेंस: राजगीर जू सफारी में शनिवार को सेमिनार में शामिल पशु चिकित्सक और वन्यजीव प्रबंधन से जुड़े अधिकारी। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर जू सफारी में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर "पशु स्वास्थ्य के लिए एक टीम की आवश्यकता होती है" विषय पर तकनीकी सेमिनार हुआ। इसमें नवादा, नालंदा, गया और शेखपुरा जिलों के पशु चिकित्सकों ने भाग लिया। जू सफारी के निदेशक राम सुन्दर एम ने कहा कि वन्यजीवों और पालतू पशुओं के स्वास्थ्य के लिए एकल प्रयास काफी नहीं है। पशु चिकित्सकों के साथ-साथ वन विभाग, मानव स्वास्थ्य विभाग और फार्मा कं...