आगरा, नवम्बर 3 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दंपति आवारा पशु से टकरा गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन मृतका का शव लेकर गांव चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो वह मृतावस्था में थी। स्वास्थ्यकर्मियों के पूछताछ करने पर बताया गया कि महिला स्नेहलता पत्नी सतीश निवासी नगला सामंती सोरों है। वह रविवार की सुबह बाइक से अपने पति के साथ रिश्तेदारी में एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र में जा रही थी। सोरों क्षेत्र में ही रास्ते में अचानक आवारा पश...