गोरखपुर, जून 7 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के तिलौरा चङराव मार्ग पर मुजौली कोङिहवा पुल के पास शुक्रवार देर रात बाइक सवार युवक पशु से टकरा गया हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी,शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के कररिया निवासी कन्हैया 35 वर्ष शुक्रवार को बाइक से मांट अपने रिश्तेदार के घर शामिल होने गया था। देर रात वह बाइक से घर जा रहा था,मुजौली गांव के कोङियहवा पुल के पास अचानक बाइक से सामने एक जानवर आ गया। जिससे बाइक टकरा गयी।गम्भीर चोट लगने से कन्हैया की मौके पर मौत हो गयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कन्हैया तीन भाई में बङा था। दुबई में काम करता था।दो वर्ष पहले घर आया था।शादी के बाद पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा है। इसल...