बाराबंकी, नवम्बर 8 -- सआदतगंज। रामनगर ब्लाक के भोंहारा खुर्द गांव स्थित पशु उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के पशु पालकों को इलाज की बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। यहां बने पशु सेवा केन्द्र में अक्सर ताला बंद रहता है। खास बात ये हैं कि पशु धन प्रसार अधिकारी भी अब नहीं बैठते हैं। उक्त केंद्र की सेवाएं ठप होने से पशुपालकों को तहरीर मजबूरी में झोलाछाप से पशुओं का इलाज कराना पड़ रहा है। कई बार झोलाछापों के गलत इलाज से उनके कीमती पशुओं की मौत हो जाती है। जब पशुओं के इलाज के लिए यह केंद्र बना था तब क्षेत्र के पशुपालक काफी खुश थे, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण पशुपालक परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...