देवरिया, जनवरी 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में पशु व शराब तस्करों पर लगाम लगाने को अब पुलिस सख्त हो गई है। क्राइम व तस्करी रोकने को अलग-अलग एसओजी कार्य कर रही है। बार्डर इलाके में पशु व शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए गठित एसओजी का लगातार काम दिख रहा है। हाल के दिनों में शराब तस्करों के नेटवर्क पर एसओजी ने लगातार प्रहार कर गिरफ्तारी की है। एसओजी व थाने की पुलिस की कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गई है। जिले के रास्ते बिहार में शराब व पशु तस्करी बड़े पैमाने पर पहले से ही होती रही है। हाल के दिनों में जिले में एक बार फिर पशु व शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। मझौलीराज में दिसंबर माह में पशु तस्करों ने दो बाइक सवारों को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद पुलिस की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई और कई पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्त...