मथुरा, दिसम्बर 15 -- कस्बा नौहझील के शेरगढ़ रोड स्थित सिद्ध स्थली श्री झाड़ी हनुमानजी मंदिर की गौशाला में एक दुधारू गाय की मौत का मामला सामने आया है। मंदिर महंत रामरतन दास महाराज ने पशु विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मंदिर महंत ने बताया कि गौशाला में मौजूद दुधारू गाय पिछले 7-8 दिनों से बीमार थी। इस दौरान कई बार नौहझील पशु चिकित्सालय पर तैनात कर्मचारी को फोन कर गाय की हालत से अवगत कराया गया। आरोप है कि इसके बावजूद न तो कोई डॉक्टर मौके पर पहुंचा और न ही गाय का उपचार किया गया। इलाज न मिलने के कारण रविवार सुबह दुधारू गाय ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गाय का विधिवत दाह संस्कार किया गया। घटना के बाद मंदिर से जुड़े लोगों व गौ सेवकों में रोष व्याप्त है। मंदिर महंत ने पशु विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर प...