पटना, अगस्त 30 -- बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का शनिवार को 10वां स्थापना दिवस मना। शुभारंभ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय, बिहार पशु विज्ञान विवि के पूर्व कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह और विवि कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने किया। इसमें वैज्ञानिक, शिक्षक, छात्र एवं पूर्व छात्र रहे। इस दौरान विवि द्वारा 18 नये शैक्षणिक कोर्स का शुभारंभ किया गया। डॉ. पीएस पांडेय ने कहा कि बिहार पशु विज्ञान विवि आने वाले समय में राज्य का पशु विज्ञान का थिंक टैंक बनेगा। विवि की स्थापना के मात्र एक दशक में जो उपलब्धियां हासिल हुई है वह उल्लेखनीय है। नये शैक्षणिक कोर्स राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे देश को लाभान्वित करेगा। ये कोर्स पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन और संबंधित क्षेत्रों में नये अवसर और रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेग...