चंदौली, दिसम्बर 1 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद नौबतपुर बार्डर के पास सोमवार की भोर मवेशी लादकर बिहार की तरफ जा रही तेज गति मालवाहक बोलेरो ने चार पहिया कार में टक्कर मारते हुए पुल से टकरा गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके का फ़ायदा उठाते हुए चालक और पशु तस्कर फरार हो गए। कार चालक आशुतोष सिंह को चोटें आयी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मवेशियों सहित दो वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। दुर्घटना में एक मवेशी भी घायल हो गया है। पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सोमवार की भोर लगभग चार बजे मवेशी लदी बोलेरो तेज गति से बिहार की तरफ जा रही थी। नौबतपुर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर सवैंया गांव निवासी आशुतोष सिंह की कार में टक्कर मारते हुए पुल टकरा गयी। कार के एक तरफ का भाग क...