गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादनगर। गांव जलालाबाद में पुश वध के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 14 अक्तूबर को गांव जलालाबाद में पशुओं के अवशेष मिले थे। घटना से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया था। पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गुरुवार को चौथे आरोपी अब्दुल निवासी गांव कलछीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि पशु वध कर मांस दिल्ली में बेचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...