गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ में पशु वध के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, 700 रुपये और चोरी की बाइक बरामद हुई है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान विजयनगर फ्लाईओवर पर मेट्रो स्टेशन की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी और एको पार्क की तरफ कच्चे रास्ते पर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसकी बाइक कच्चे रास्ते पर फिसल गई। पुलिस टीम को आता देखकर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम तसलीम निवासी हाकीपुर थान...