सहारनपुर, नवम्बर 24 -- पशु लेकर घर जा रहे तीन युवकों पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। डाक्टरों ने गंभीर हालत के चलते दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया है। सोमवार को गांव चाऊ सहसपुर निवासी रिजवान ने बताया कि शाम करीब छह बजे उसका पुत्र रिहान व दो भतीजे समीर और शोएब गांव रामगढ़ से भैंस लेकर अपने गांव आ रहे थे। गांव सहसपुर से बाहर गांव तिघरी रामगढ़ निवासी 10-12 लोगो ने भैंस छीनने का प्रयास किया। रिजवान ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके पुत्र व दोनों भतीजों पर लाठी-डंडों, तलवार व गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया। गांव सहसपुर के ग्रामीणों ने बमुश्किल हमलावरो से तीनों युवकों को छुड़ाया। आरोपी जान से मारन...