पूर्णिया, जुलाई 17 -- बैसा, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल में प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मोनिका सिंह के नेतृत्व में पशुओं को लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी। मौके पर मौजूद प्रभारी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में घर-घर जाकर पशुओं को गोट पॉक्स वेक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त है और इसके लिए पशुपालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग ने टीकाकरण के लिए पंचायतवार एक-एक वेक्सिनेटर को तैनात किया है। टीकाकरण के बाद पशुओं में लंपी होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इस दौरान गर्भवती गायों को टीकाकरण करते समय विशेष सावधानी बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि लंपी स्किन डिजीज एक वायरल रोग है। पशुओं में बुखार आना और उनके शरीर पर...