फरीदाबाद, जनवरी 29 -- नूंह। हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय पर हरियाणा डीजीपी से मुलाकात की और पलवल में हुई मोब लिंचिंग घटना पर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि पलवल जिले में 28 साल के यूसुफ और उनके साथ टेम्पू चालक रवि पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके कारण यूसुफ की मौत हो गई और रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों टेम्पू में पशुओं को लेकर जा रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया। विधायक आफताब अहमद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और मोब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। डीजीपी से मुलाकात के दौरान विधायक ने ...