फरीदाबाद, फरवरी 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। आईएमटी चौक के पास मंगलवार देर रात पशु रक्षक दल ने पशुओं से भरे एक कैंटर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उसमें 21 पशु भरे थे। उनमें से छह मृत पाए गए। आरोप है कि भागते समय पशु तस्करों ने दल पर फायरिंग की। इसमें किसी को चोट नहीं आई। बल्लभगढ़ सदर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पशु रक्षक दल के सदस्यों को सूचना मिली कि एक कैंटर में पशु को भरकर नूंह की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दल के सदस्य केएमपी एक्सप्रेसवे पर निगरानी शुरू की। इस दौरान आशंका होने पर एक कैंटर को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक कैंटर के रफ्तार को बढ़ा दिया। इसके बाद उसका पीछा किया गया तो आरोप है कि पशु तस्करों ने पशु रक्षक दल के सदस्यों पर फायरिंग की। हालांकि पशु र...