धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला गव्य विकास कार्यालय में दुधारू पशु मेला सह मुखिया ऑरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लोकहित में सघन रूप से प्रचार-प्रसार एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से चयनित लाभुकों-दुग्ध उत्पादन से जुड़े पशुपालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। पशुपालकों के बीच दुधारू पशुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों के बीच दुधारू मवेशी का वितरण किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्वरोजगार तथा पलायन को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पशुपालकों के बीच व्याख्यान एवं अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही दुग्ध उत्पादन की लागत को कम करने के विषयवस्तु पर विशेषज्...