हाथरस, जुलाई 31 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। क्षेत्र के रहने वाले पशु मित्र विवेक कुमार ने सीवीओ हाथरस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है। कि हम जो पशुओं के सीमन टैग और क्षेत्र में कार्य करते हैं जिसका मानदेय हमारे खाते में आता है। जो खाते में आए रुपए में से 25 प्रतिशत आप के नाम पर हमसे लेते हैं। पशु मित्र से कमीशन मांगने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी देते हुए विवेक कुमार पशु मित्र ने कहा कि अगसौली पशु चिकित्सालय पर तैनात कर्मचारी नरेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति मुझसे खाते में आए हुए रूपयो का 25 प्रतिशत लेता है। सीवीओ के नाम पर जिसकी कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है और जो अब तक खाते में आए हुए रूपयों का 25 प्रतिशत दिया है। उसके स्क्रीनशॉट भी हैं और गुरुवार को मैं सिकंद्राराऊ पशु चिकित्सालय पर आया हुआ हूं वहां से जांच आई है तो मुझसे प...